सितम्बर 2021 तक मेडिकल कॉलेज मे शुरू हो जायेगी दवाई और पढ़ाई
मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगभग 500 मजदूर कार्य कर रहे है । राज्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके इसके लिए आज स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर जरूरत की चीजें को शुरू करने पर चर्चा की गयी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में पैसे का अभाव कभी नहीं रहा है। कोरोना वायरस एवं कार्यदायी संस्था की वजह से कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पाया है । प्रमुख सचिव ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि सितम्बर 2021 तक मिनिमम मानक के आधार पर मेडिकल कॉलेज शुरू करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंटशिप का चयन हो चुका है। नर्सिंग व्यवस्था के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2021 तक एमबीबीएस 100 बच्चों का बैच शुरू किए जाने का लक्ष्य है।