उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2019 शिक्षको के लिए डेथ वारण्ट : अरविंद शुक्ला

   


जौनपुर।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की एक बैठक आज ओलंदगंज स्थित दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2019 को मृत्यु का आज्ञा पत्र कहा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि अभी तक शिक्षा विभाग के निर्णय के विरूद्ध अध्यापक व कर्मचारी सीधे उच्च न्यायालय में याचिका कर न्याय प्राप्त कर सकता था परंतु अब प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा की सहायता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय नियमों के विरुद्ध सेवा अधिकरण में वाद करेंगे।  सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी निर्णय देंगे ,जिनसे न्याय मिलने की संभावना क्षीण है । 

सेवा अधिकरण के निर्णय के विरूद्ध सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय में ही वाद प्रस्तुत किया जा सकता है ,जो शिक्षको के लिए अत्यंत कष्टकारी होगा। इस सेवा अधिकरण से शीघ्र न्याय मिलने की संभावना शून्य है। ऐसी स्थिति में शिक्षको की सेवा सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली,शिक्षको की गुप्त आख्या भेजने , कायाकल्प योजना के लिए शिक्षको के उत्पीड़न, कार्यालय में विलम्बित पत्रावलियों के निस्तारण, सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । 

शिक्षको ने बैठक में निर्णय लिया कि 8 मार्च को 3:30 जिला मुख्यालय पहुँचकर शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम का पुरजोर विरोध करते हुए इसकी प्रतियां फाड़ेंगे । बैठक को रविचंद्र यादव,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह,प्रमोद दुबे, सुनील यादव,विजयलक्ष्मी यादव, विक्रम प्रकाश यादव,मनोज यादव,शिवेंद्र सिंह रानू,श्रीप्रकाश पाल, प्यारेलाल,धर्मेंद्र यादव,चंद्रमणि मिश्रा,प्रमोद शुक्ल,पवन सिंह,श्रीकृष्ण पांडेय,विजयकुमार गुप्ता,राकेश पांडेय,रामप्रसाद यादव, सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।

Related

news 5149224353120566568

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item