19 मई को प्रस्तावित है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा , डॉ. सतेन्द्र प्रताप सिंह परीक्षा समन्यवक नियुक्त
https://www.shirazehind.com/2021/03/19.html
जौनपुर। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सहायक कुलसचिव अमृलाल को नोडल अधिकारी नामित किया है। मिहरावां पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ. सतेन्द्र प्रताप सिंह को विश्वविद्यालय ने परीक्षा समन्यवक नियुक्त किया है। परीक्षा की निगरानी के लिए सभी जिलों में उप नोडल समन्यवक तैनात किए गए हैं।
पूविवि प्रशासन ने जिलेवार उप नोडल समन्वयक नामित किया हैं। शिवली कालेज आजमगढ़ के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलमान अंसारी आजमगढ जिले के उप नोडल समन्वयक बनाए गए हैं। इसी प्रकार डीसीएसके मऊ के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार मिश्र मऊ के उपनोडल समन्वयक बनाए गए।
टीडी कालेज जौनपुर के प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह पीजी कालेज गाजीपुर के उप नोडल समन्यवक बनाए गए है। उपकुलसचिव बबिता सिंह को जौनपुर जिले का उप नोडल समन्यवक बनाया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म 15 मार्च तक बिना भरे जाएंगे। 16 से 22 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध 319 महाविद्यालय में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार सिंह कौशिक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।