14 मार्च को खुले रहेंगे कार्यालय व कैश काउण्टर
https://www.shirazehind.com/2021/03/14_13.html
जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधीक्षण अभियंता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि घरेलू व नलकूप उपभोक्ता ओटीएस का लाभ लें। 15 मार्च तक मूल बकाये का 30 प्रतिशत व वर्तमान माह का बिल जमाकर पंजीकरण कराएं एवं 31 मार्च 2021 तक पूरा बिल जमाकर सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट पाएं। उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2021 रविवार को कार्यालय व कैश काउण्टर उपभोक्ताओं के लिए खुले रहेंगे।