145 लोगों का विभिन्न पदों पर हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2021/03/145.html
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के तहत निजी नियोजकों के सहयोग से मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया गया।
इसमें निजी क्षेत्र की सात कंपनियां शामिल हुईं। मेले में आए 632 प्रतिभागियों में 145 लोगों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिशन रोजगार अभियान के तहत इस मेले का आयोजन किया गया।