पंचायत चुनाव : अभी तक आयी 1444 आपत्ति , अकेले बसारतपुर गांव से 447
https://www.shirazehind.com/2021/03/1444-447.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद आठ मार्च तक ब्लाक से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यालयों पर आपत्तियां ली गईं। मंगलवार को सभी कार्यालयों से आपत्तियां इकट्ठा करके जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पहुंचाई जा रही थीं।
फिलहाल आरक्षण पर पांच ब्लाकों की आपत्तियां ही पहुंची हैं अन्य ब्लाकों का इंतजार किया जा रहा है। इससे अब तक 1444 आपत्तियों की गिनती हो सकी है। इसका निस्तारण 12 मार्च तक किया जाएगा। इसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन 13 व 14 मार्च को किया जाएगा।
अभी तक जिले के रामपुर ब्लाक से पांच, सुजानगंज से 21, सुइथाकला से 17, मुंगराबादशाहपुर से 11, महाराजगंज से दो आपत्तियां आई हैं। वहीं डीएम के यहां से 89, पोस्ट आफिस, सीडीओ व एसडीएम कार्यालय से 25 आपत्तियां प्राप्त हुई। डीपीआरओ कार्यालय में अब तक हुई गणना के अनुसार बीडीसी पर 15, जिला पंचायत सदस्य पर 55, प्रधान पर 1374 आपत्तियां आईं। ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षण पर आई आपत्तियों का निस्तारण ब्लाक स्तर पर किया जाएगा।
बसारतपुर गांव से 447 आपत्ति
बक्शा विकास खंड के बसारतपुर गांव में प्रधान पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने पर गांव से कुल 447 लोगों ने आपत्ति जताई है। गांव निवासी मनीष गौड़, अमृतलाल, रत्नेश मिश्र, सर्वेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों का आरोप है वर्ष 2000 में गांव पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जा चुका है। नियमों का हवाला देते हुए उसे महिला के लिए आरक्षित करने की बात कही गई है।