सिरफिरे युवक की गोली से घायल शिक्षिका की हालत अब भी गंभीर

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के  सौरइयां गांव में गुरुवार को दोपहर सिरफिरे युवक की गोली से घायल शिक्षिका की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उसे गोली मारने के बाद युवक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सौरइयां गांव की नीतू यादव (23) खुटहन के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। वह गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। घर से करीब 100 मीटर पूर्व सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) बाइक से पहुंचा और नीतू को रोक लिया। उसके कुछ कहने पर नीतू शोर मचाने लगी तो उसने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। नीतू गिरकर छटपटाने लगी। जब तक लोग गोली की आवाज सुनकर पहुंचे तो अंकुल ने तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मार ली। भेजा उड़ जाने से अंकुल की मौके पर ही मौत हो गई। नीतू को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां वह दूसरे दिन भी जीवन-मौत के बीच जूझ रही है। हालांकि एसपी राज करन नय्यर नीतू की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं। किसी पक्ष की तरफ से तहरीर न दिए जाने के कारण पुलिस अपने स्तर से विधिक कार्रवाई कर रही है।

Related

news 2655721388964213951

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item