जौनपुर में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_947.html
जौनपुर । जिले के सरायख्वाजा में कंपोजिट विद्यालय के पास ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सोंधी शाहगंज ब्लॉक के मखमेलपुर के प्रधान थे। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव (45) कोइरीडीहा बाजार के चौराहे से होकर शहर की बाइक से ओर आ रहे थे। इसी दौरान थाने से लगभग दो सौ मीटर दूर बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद राजकुमार वहीं गिरकर छटपटाने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शाहगंज की ओर भाग गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों व स्वजनों ने जौनपुर शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने पथराव करते हुए खदेड़ दिया। इसके बाद दआक्रोशित ग्रामीणों ने उधर से गुजर रहे वाहनों पर भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।