निष्पक्ष पत्रकारो का कोई बालबाका नही कर सकता: डीएम
जौनपुर। प्रशासन और प्रेस एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करें तो जिले का विकास होने में सहायता मिलती है। पत्रकारों को निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए जन समस्याओं व विभाग की कमियों को उजागर करना चाहिए जिससे उच्चाधिकारी उन खामियों को दूर कर सकें। उक्त बाते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्टेªट मिटिंग हाल में पत्रकारो से बातचीत के दरम्यान कही है।
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि यदि पत्रकार निष्पक्ष रूप से कार्य करता है उसका कोई भी बालबाका नही कर सकता न ही उसका कोई अधिकारी उत्पीड़न कर सकता है। इस दरम्यान उन्होने पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं व विकास के लिए विचार मांगा। पत्रकारो ने नगर की जाम की समस्या को दूर करने के लिए रिंग रोड़, पार्किगं, मेडिकल कालेज का शीघ्र कार्य पूरा कराने, सिटी स्टेशन पर बन रहे ओवरब्रिज का कार्य पूरा कराने की मांग रखी तथा केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना समेत कई अहम सुझाव दिया। डीएम ने कहा कि इन सभी कार्यो को प्रमुखता से कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सिटी स्टेशन पर बन रहे ओवरब्रिज का कार्य मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा।