विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_905.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
समारोह में गुडसेमिरिटन, यातायात पुलिस कर्मियों, परिवहन निगम के कर्मचारियों तथा जिला स्तरीय क्विज चित्रकला और लेखन में अलग-अलग उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि सीआरओ राज कुमार द्विवेदी, एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार, एआरटीओ एसपी सिंह, आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव, टीआइ जीडी शुक्ल आदि प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। समापन अवसर पर एआरटीओ एसपी सिंह आगंतुकों के प्रति आभार जताया। कहा कि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि खाते में भेजी जाएगी। राजा श्रीकृष्णदत्त पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवायोजना के पांचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विशेष शिविर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संभागीय निरीक्षक यातायात अशोक कुमार श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की दूसरी पाली में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी डाक्टर अजय विक्रम रहे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य कैप्टन डाक्टर अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि युवा व सभी उम्र के लोग यातायात जरूरी नियमों का पालन करने के बाद ही सड़क पर निकले।