मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर अंतरजनपदीय अपराधी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_894.html?m=0
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं। इनके पास से असलहे, कार व वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण मिले हैं।
एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा सहयोगियों संग बिथार गांव के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। संदिग्ध क्वालिस कार आती दिखने पर रुकने का संकेत दिया। कार सवार संदिग्ध पुलिस पार्टी पर फायरिग करते हुए भागने लगे। पीछा करने पर मैरादखान नहर पुलिया के पास कार पलट गई। पुलिस टीम ने सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से देसी रिवाल्वर, 12 बोर का तमंचा, तीन चाकू, कारतूस व खोखा के अलावा आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त करने वाले लोहे के सब्बल, हथौड़ी और दो आरियां मिलीं।
गिरफ्तार आरोपितों में सुबाष राम निवासी गरोठन खेतासराय, नन्हें कुरैशी निवासी इमामपुर खुटहन, शिवा निवासी नाथूपुर जफराबाद जौनपुर के साथ ही मोनू नोना निवासी मगरसन व अगस्त नोना निवासी नगवां नरायनपुर थाना करौंदीकला सुल्तानपुर हैं। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर शनिवार को आरोपितों का चालान कर दिया। एएसपी (सिटी) ने बताया कि सुबाष राम के विरुद्ध जौनपुर के अलावा आजमगढ़ में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। नन्हें के विरुद्ध चार, मोनू नोना पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसएसआइ राघवेंद्र बहादुर सिंह, एसआइ द्वय वरुणेंद्र कुमार राय, देवेंद्र कुमार पाल, हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव, इफ्तेखार खान, कांस्टेबल काशीनाथ यादव व अनिल यादव रहे।