डीएम के औचक निरीक्षण में पास हुआ बेसिक शिक्षा

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करा कर मीटिंग हॉल बनवाने का निर्देश बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को दिया। उन्होंने नवागत शिक्षकों के जॉइनिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि जिन शिक्षकों को प्रान नंबर अभी तक नहीं एलॉट किया गया है जल्द से जल्द अलॉटमेंट का कार्य पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा डीसी ट्रेनिंग, कस्तूरबा स्कूलों में वार्डन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। राजकीय कन्या पाठशाला के निरीक्षण में क्लासरूम सुव्यवस्थित पाया गया। जिसमें 186 बच्चों का नामांकन पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खेल का मैदान विकसित किया जाए। बीएसए को निर्देश दिया कि गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को बनाए गए रिसोर्स रूम का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह स्वावलंबी बन सके।

उसके बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं कंपोजिंट विद्यालय डाल्हनपुर करंजाकला का औचक निरीक्षण किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करे। कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा सात की प्रियांशी यादव से अंग्रेजी में कविता सुनी तथा अनुदेशक जयसिंह को निर्देश दिया कि बच्चो को अच्छे से पढ़ाया जाए। उन्होंने बच्चों से ड्रेस, जूता-मोजा, किताब वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को निर्देश दिया कि साफ-सुथरे ड्रेस में स्कूल आए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी करंजाकला विद्यालय में मनरेगा पार्क बनाने का निर्देश दिया।

Related

news 2402279070839059440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item