रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह रहा चौकन्ना
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_843.html
जौनपुर। नए कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन व विपक्षी दलों के गुरुवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। जिले में सभी रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे। हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताए जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। जंघई रेलवे स्टेशन के गेट पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के रवैए की कड़ी आलोचना की।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर सभी पुलिस उपाधीक्षक और थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यह सुनिश्चित करने में जुटे रहे कि कहीं रेल रोको आंदोलन करने वालों का जमावड़ा न होने पाए। जीआरपी थाना जौनपुर जंक्शन प्रभारी अरविद कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी स्टेशन पर कोई भी ट्रेन रोकी नहीं गई।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कृषि कानूनों के विरोध में जंघई रेलवे स्टेशन के गेट के सामने बैठकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा गया। विरोध जताने वालों में अमरनाथ, बाबूराम, खलील, अजीत प्रताप सिंह, धर्म राज आदि शामिल रहे।