इतिहासकारों ने हमारे कुछ राष्ट्रीय नायकों के साथ न्याय करने में कंजूसी की
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_838.html
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के शहीद स्मारक हौज के प्रांगण में आज राजभर महापुरुष उत्थान सेवा समिति के द्वारा धर्म रक्षक महाराजा सुहेलदेव की जयंती के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं के द्वारा महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और नाटक के द्वारा बच्चों ने मंचन करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद शुक्ला ने कहा कि इतिहासकारों ने हमारे कुछ राष्ट्रीय नायकों के साथ न्याय करने में कंजूसी की ,इसलिए उनको जो इतिहास में दर्जा मिलना चाहिए था वह स्थान नहीं मिला ऐसी स्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने राष्ट्र नायकों के व्यक्तित्व और कृतित्व को आने वाली पीढ़ियों को बताएं ,जिससे कि वे उनके आदर्शों पर चल सके ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि आक्रांताओं का स्मारक बनाकर महिमामंडन करना और भी चिंताजनक रहा । इससे पूर्व राजभर महापुरुष उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष पप्पू राजभर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवम माल्यार्पण करते हुए धर्मरक्षक महाराजा सुहेलदेव के जीवन चरित्र पर विस्तार से सभा को अवगत कराया गया सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से अरविंद राजभर विकास राजभर सुरेश चंद्र राजभर जय प्रकाश राजभर राजेश राजभर विकास राजभर अश्वनी राजभर अरविंद राजभर बिंदु गांधी प्रमोद यादव रितेश आदि रहे । सभा की अध्यक्षता अरविंद राजभर ने की और संचालन पप्पू राजभर ने किया ।