पान विक्रेता संघ की एक विशेष बैठक
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_830.html
जौनपुर। पान विक्रेता संघ की एक विशेष बैठक शहर के पानदरीबा मोहल्ला स्थित ऐतिहासिक पांचों शिवाला मंदिर में इन्द्रपाल चौरसिया की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने कहा कि मै संगठन के माध्यम से समस्त पान विक्रेताओं को कहना चाहता हूं कि पूर्व में प्रतिबन्धित किये जा चुके दोहरा की बिक्री एवं उत्पादन कदापि न करें क्योकि ऐसा करना दण्डनीय व सामाजिक आपराध है।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्या ने कहा कि समस्त पान विक्रता जन जागरण के माध्यम से दोहरा मुक्त जौनपुर बनाने का संकल्प लिया जो कि जनहित में है। व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष जावेद अजीम व प्रदेश संगठन मंत्री (युवा) संजीव यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि कोई भी प्रतिष्ठित पान व्यवसायी दोहरा की बिक्री नही करता लेकिन कुछ छोटे पान व्यवसायी चोरी छिपे यदि करते है तो इससे इंकार भी नही है संगठन के माध्यम से उनको समझाने का प्रयास किया जायेगा। अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष विशाल चौरसिया ने किया आभार महामंत्री आशीष चौरसिया ने किया।
उक्त अवसर पर अभिषेक चौरसिया, चन्दन चौरसिया, नवीन सिंह बसगोती, बसन्त चौरसिया, सुरेश चौरसिया, संजय जाडवानी, अनिल चौरसिया, चिन्टू चौरसिया, अप्पल चौरसिया, रितेश चौरसिया, श्रवण चौरसिया, राहूल साहू, भानू साहू, गणेश चौरसिया, गोपी बिन्द, पिलू चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व्यापारी नेता सद्दाम हुसैन ने किया।