पैसे के लेन देन के विवाद में पेंटरो ने महिला को उतारा मौत के घाट, सनसनी
जौनपुर। पैसे के लेन देन के विवाद में दो पेंटरो ने एक महिला को धारदार हथियार से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। घनी आबादी में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरायखाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के निवासी डाॅ विजय सिंह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरचनपुर गांव में अपना मकान बनवाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे। एसपी सिटी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि डाॅ विजय सिंह ने पूरे मकान की पेटिंग ईशपुर मोहल्ले निवासी दो युवको से कराया था। आज दोपहर दोनों उनके घर पैसा मांगने पहुचंे थे घर में उनकी पत्नी नीतू सिंह मौजूद थी पैसे के लेन देने के विवाद को लेकर विवाद हो गया। दोनो युवको ने पास पड़े कैची से प्रहार करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी दोनो युवको को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है।