राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_798.html
जौनपुर। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यकर्मचारियों ने आज बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन किया उसके बाद अपना काम किया। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रर्दशन 27 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद भी सरकार ध्यान नही दिया तो 28 फरवरी से जन जागरण एवं गेट मिटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागृत किया जायेगा तथा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया , सोशल मीडिया समेत अन्य संसाधनों व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नही हुई तो 18 मार्च को जिला मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा।