सभी दलो के लिए समाजवादी पार्टी का रास्ता खुला है: अखिलेश यादव
जौनपुर : समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिनों के लिए पूर्वाचंल दौरे पर है। पहले दिन अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे। यहां उन्होने पार्टी के दो पूर्व विधायक के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोकसंवेदना प्रकट किया ,वही पुलिस हिरासत में हुई किशन कुमार यादव की मौत पर उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। किशन के परिवार वालों धांधस दिलाने के बाद मीडिया से बीतचीत में अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने दोषि पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने मांग किया, अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार यूपी में अपराध पर जीरो टालरेंस की बात करती है लेकिन पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, जौनपुर में लगातार हत्याएं हो रही है। राजधानी लखनऊ में हत्याएं हुई है।
मुख्यमंत्री द्वारा टोपी पर की गयी टिप्पड़ी पर कहा कि लाल रंग से योगी जी चिड़ रहे है लगता है मुख्यमंत्री ने बचपन में लाल मिर्च खा लिया हो इसी लिए वे लाल रंग से चिढ़ रहे है।
उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर साफ कहा कि समाजवादी के लिए सभी छोटे दलो का रास्ता खुला हुआ है।