अखिल भारतीय यादव महासंघ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_785.html
जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में सौंपा। इस दौरान दिनेश यादव ने कहा कि जनपद में पुलिस अभिरक्षा में किशन यादव की मृत्यु और मखमेलपुर के प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर की गयी। जिसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो। परिवार को 50 लाख रुपए एवं सीबीआई जांच कराने की मांग किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं पूरी हुई तो हम पूरे प्रदेश में धरना देने के लिये बाध्य होंगे। इस मौके पर डा. संजय यादव प्रदेश सचिव, अनिरूद्ध यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, विकास यादव सभासद, कृष्ण कुमार सभासद, राज बहादुर यादव पहलवान, श्यामधनी यादव जिला उपाध्यक्ष, रविंद्र नाथ यादव जिला महासचिव, शैलेश यादव जिला मीडिया प्रभारी, आलोक यादव, राकेश यादव, पवन यादव, अनिल यादव प्रधान आदि उपस्थित रहे।