छठवें दिन भी कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन

जौनपुर।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को लगातार छठवें दिन भी कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 18 मार्च को जिला मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

 आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह विरोध-प्रदर्शन 27 फरवरी तक अनवरत चलेगा। इसके बाद भी सरकार ने अगर ध्यान नहीं दिया तो 28 से जन जागरण एवं गेट मीटिग के माध्यम से कर्मचारियों को जागृत किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के घटक रोडवेज, कर्मचारी संयुक्त परिषद, स्टेनोग्राफर, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, होम्योपैथी, फार्मासिस्ट, राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ, राजकीय टेक्नीशियन एसोसिएशन समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे। इस अवसर पर स्टाफ नर्सेज संघ जिलाध्यक्ष शारदा सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलामंत्री सूर्य प्रताप सिंह, स्टेनोग्राफर संघ की श्रीमती सुमन लता यादव, लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष अली अहमद आदि मौजूद रहे।

Related

news 4481543791798508297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item