शिक्षिका पर हमला करने वाले बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय : अरविन्द शुक्ल

जौनपुर । प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल सीतापुर जनपद के विकास क्षेत्र गोदलामऊ में कार्यरत शिक्षिका द्वारा मोहल्ला क्लास पढ़ा कर लौट रही महिला शिक्षिका के साथ अपराधिक तत्वों के द्वारा गन्दी नीयत से किये गये हमले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी एवं महिला शिक्षिकाओं के सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ंसिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। 

 विगत पिछले दिनों में सीतापुर की एक अध्यापिका मोहल्ला क्लास पढ़ाकर वापस लौटते समय अपराधी तत्वो द्वारा गलत नीयत से उनके उपर हमला करते हुए उनको खेत में खीचे जाने का प्रयास किया। शिक्षिका के शोर करने के बावजूद भी ग्रामवासी मूकदर्शक बने रहे। इस घटना से जनपद के शिक्षिकाओं में भय का महौल है। पूरा शिक्षक समाज इस घटना से आक्रोशित है। जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने शहर मजिस्ट्रेट से मा. मुखमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय से शैक्षिक एवं अन्य गतिविधि हेतु बाहर भेजने पर रोक लगाते हुए महिला शिक्षिका पर गंदी नीयत से जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग किया। प्रतिनिधि मण्डल में रविचन्द यादव, बिरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, राम दुलार यादव, लक्ष्मी कांत सिंह, श्रीपाल यादव, साजेश सिंह, संदीप सिंह, राजेश सिंह मुन्ना, अजय तिवारी आदि लोग उपस्थित

Related

news 4638982709968473951

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item