ऑटो रिक्शा चालक का बेटा बना शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_738.html
जौनपुर। जनपद के सिंगरामऊ क्षेत्र के सिरकिना गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता का चयन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) में हिंदी पद पर हुआ। सुनील के पिता जगदंबा प्रसाद दिल्ली में रहकर ऑटो चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। सुनील की प्राथमिक शिक्षा ग्राम सिरकिना से हुई है।
स्नातक और परास्नातक शिक्षा राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ से हुई। बीएड की पढ़ाई सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज बदलापुर से हुई। सुनील प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहे थे। शिक्षक के पद पर चयन की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।