मनबढ़ों ने युवक को पीटकर किया अधमरा
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_735.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली व थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के नाऊपुर गांव में शहजादी बालिका विद्यालय के पास गुरुवार की रात मनबढ़ों ने मुंह बांधने के बाद लाठी-डंडे से पीटकर अनुसूचित जाति के युवक को अधमरा कर दिया। चोटों की गंभीरता के कारण उसे केराकत सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रात आठ बजे नाऊपुर गांव की अनुसूचित बस्ती के विक्की कुमार को चार मनबढ़ युवकों ने दबोच लिया। कपड़े से उसका मुंह ढंककर लाठी-डंडे व लात-घूंसों से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल युवक के अनुसार गांव के ही एक लड़के के बुलाने पर वह मिलने जा रहा था। रास्ते में शहजादी विद्यालय के पीछे लाठी-डंडे से लैस मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपित फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिपाही ने घायल युवक के स्वजनों को जानकारी दी। स्वजन उसे सीएचसी केराकत ले गए। हाथ व सिर की हड्डी टूटने की आशंका देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमले का कारण क्रिकेट के खेल में हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।