कर्बला की जंग को तो कोई भुला ही नही सकता


 जौनपुर । शनिवार की रात्रि इमामबाड़ा शेख इस्लाम मरहूम में जश्ने  मोअजिन्नने कर्बला तरही महफ़िल शायर,क़मर जौनपुरी की सरपरस्ती में सम्पन हुई।महफ़िल में हिंदुस्तान के मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश कर बारगाहे इमाम को अक़ीदत पेश किया।इससे पूर्व आगाज़  तिलावते कलाम ए पाक मौलाना सैयद अहमद अब्बास आज़मी ने किया। मौलाना फजले मुमताज़ ने तकरीर कर  इस्लाम को पूरी दुनिया में फैलाने वह बचाने की फजीलत है बयान किया।उन्होंने कहा कि आज जो इस्लाम जिंदा है वह हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) व हज़रत अली के परिवार का बड़ा योगदान है उसमें से कर्बला की जंग को तो कोई भुला ही नही सकता है।बाद में महफ़िल को डॉ. गुलशन बिजनौरी,अनवर सेथल बरेली,बेलाल काज़मी,जफर आज़मी,बेताब हल्लौरी,नजफ़ अतरौली,सलीम बलरामपुरी,हसन वास्ती,सुहैल बस्तवी सहित अन्य ने अपने अंदाज में कलाम पेश कर पूरा माहौल खुशनुमा कर दिया  इस मौके पर मोहम्मद तनवीर, डॉ कमर अब्बास, असग़र ज़ैदी,मेहीदउल,मोहम्मद हसन नसीम,सैकड़ों लोग मौजूद थे।संचालन अर्शी वास्ती व आभार कन्वीनर तनवीर जौनपुरी ने किया

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item