लाइसेंसी असलहा धारियों को डीएम ने दिया यह आदेश
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_724.html
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक साथ तीन लाइसेंसी असलहा रखने वालों को सख्त आदेश दिया है कि तत्काल एक असलहा , स्थानीय थाने या आर्म्स डीलरों के यहाँ जमा कर दे , असलहा जमा करने की सूचना भी थानों पर दे, असलहा न जमा करने वालो के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी , डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरे शस्त्र को अपने पारिवारिक सदस्य अथवा किसी अन्य को स्थानांतरण के आधार पर दिए जाने का कोई प्राविधान नही है ।