रैली निकाल आम जनमानस को सफाई के प्रति किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_714.html
सिकरारा। स्थानीय क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवको ने शिविर के आस पास के गांवों में जागरूकता रैली निकाल कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया ,स्वयं सेवकों ने गाँव के निवासियों को संदेश दिया कि आप सभी अपने आस पास सफाई रखे ,भोजन करने से पहले हाथ धुले ,और कोरोना ने बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करे जिससे आप सभी स्वस्थ रहेंगे और रोगों से दूर रहेंगे ,रैली के समापन ने उपरांत संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने कहा कि स्वयं सेवकों का मुख्य कार्य अपने आप को जागरूक करते हुए आम जनमानस को जागरूक करे।रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू सिंह,डॉ0संजय सिंह,डॉ0आनन्द सिंह,डॉ0आकांक्षा यादव,डॉ0मधुबाला मिश्रा, विश्वभर नाथ सिंह,जयशंकर तिवारी,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।