थानागद्दी बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की पहल शुरू

 जौनपुर।  केराकत विधानसभा क्षेत्र के थानागद्दी बाजार को बदहाली से मुक्ति दिलाने के लिए विधायक दिनेश चौधरी ने शनिवार को बाजार की मौजूदा हालत का जायजा लिया। उनकी यह कवायद थानागद्दी बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की पहल है। उन्होंने एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक के साथ बाजार का भ्रमण कर बुनियादी जरूरतों को समझा। 

पुरानी बाजार, पुराना चौराहा, नया चौराहा और पुलिस चौकी चौराहा क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां दिखीं उन्हें जल्दी ही दूर किया जाएगा। बाजार में सड़क के दोनों तरफ नाली, इंटरलाकिग व तीनों चौराहे पर हाईमास्क लाइट लगाई जाएगी। बाजार के पुलिस चौकी चौराहे पर महिला और पुरुष शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी जिससे आने वाले राहगीरों विशेषकर महिलाओं को समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्त ने बाजार की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामसमुझ निषाद, बीडीओ रामदरश चौधरी, अजय सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह, सुदर्शन सिंह, कमलेश यादव, आरडी चौधरी आदि साथ रहे।  

Related

news 6622908650704501366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item