शिशिर कुमार सिंह बने रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_692.html?m=0
जौनपुर। जिले के केराकत तहसील के छतरीपुर गांव के निवासी शिशिर कुमार सिंह को पुनः रेलवे बोर्ड का सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। श्री सिंह को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बधाईयां देने वालो का ताता लग गया है। उनका कार्यकाल 25 फरवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक रहेगा। शिशिर कुमार सिंह 2016 - 2017 में भी इसी समिति का सदस्य रहे हैं।
शिशिर सदस्यता वाली समिति का मूल उद्देश्य यात्रियों के हित , उनकी सुविधा और सुरक्षा का संज्ञान रखना है , व सरकार की रेल से संबंधित सभी योजनाओं का आम जन उपयोग कर्ताओं तक लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित करना है। समिति के कार्यक्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से संबंधित तीनों रेल मंडल वाराणसी , लखनऊ व इज़्ज़तदार ( बरेली ) व इनके अधीन तकरीबन आने वाले 486 रेल स्टेशन रहेंगे। जिनका दायरा 3402 किलोमीटर लंबी रेल लाईन का संचालन, उत्तराखंड के काठगोदाम से शुरू हो , बिहार के छपरा तक होगा। उन्होंने पुनः अपने मनोनयन हेतु प्रधानमंत्री , रेल मंत्री व सभी सुभेक्षुओं को सहृदय आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।