अधिकारियों के आश्वासन के बाद किया गया सत्यप्रकाश मिश्रा का अंतिम संस्कार

जौनपुर। जनपद के खुटहन क्षेत्र के चककुतबी गांव में बृहस्पतिवार को खुटहन मार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार युवक की हत्या के मामले में अंत्य परीक्षण के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोग शव घर पर रख कर धरने पर बैठ गए। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी वह शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। 

 जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश वर्मा और सीओ अंकित कुमार के आश्वासन के बाद शव घर आने के 15 घंटे बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। गांव निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ वकील (39) की बदमाशों ने गोली मार कर उस समय हत्या कर दी थी, जब वह बृहस्पतिवार की शाम पट्टीनरेंद्रपुर गांव से घर वापस आ रहे थे। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए थे। गांव के मोड़ पर फायरिंग की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि सत्यप्रकाश औंधे मुंह पड़े थे। उनके सिर में गोली लगी थी। पुलिस उन्हें सीएससी ले गई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया था। उधर, परिजन सुरक्षा व आर्थिक सहायता और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुए। दूसरे दिन सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने तथा परिवार को हरसंभव मदद और किसान बीमा का धन दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिवार के लोग अंतिम संस्कार को तैयार हुए।

Related

crime 6203380631775971840

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item