दूसरे दी भी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद शाखा जौनपुर के कर्मचारियों ने प्रथम दिन अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में काला फीता बाधकर विरोध प्रदर्शन किये। यह कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा 27 फरवरी तक चलाया जायेगा। फिर भी यदि मांगों के सन्दर्भ में सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो 28 फरवरी से जन जागरण एवं गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागृत करेंगे तथा मी​डिया, पंपलेट पोस्टर, सोशल मिडिया आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे फिर भी सरकार यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 18 मार्च को जनपद मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

 उक्त के उपरान्त हाईकमान द्वारा सम्पन्न कार्यक्रमों व स्थितियों-परिस्थितियों की समीक्षा कर प्रभावी कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी, जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शामिल हो सकती है। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह, एएनएम संघ की जिलाध्यमा रूक्मीणी राय, स्टाफ नर्सेज की जिलाध्यक्ष शारदा सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सूर्य प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष साकेत, प्रधान लैब टेक्नीशियन संघ के अली अहमद, आउटसोर्सिंग के कर्मचारी तथा डीपीए के संरक्षक अजय कुमार सिंह, गुलाब चन्द्र यादव, मंत्री मनोज कुमार तिवारी, कौशल त्रिपाठी एक्स-रे टेक्नीशियन संघ से अनिल त्रिपाठी, रोडवेज से भवनाथ यादव, कमला पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Related

BURNING NEWS 5855597634469495284

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item