प्रीति श्रीवास्तव ने यूपी में फिर लहरायी जौनपुर का झण्डा
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_642.html
जौनपुर। परिषदीय शिक्षको हेतु राज्य स्तर पर आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का परिणाम आज राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा घोषित किया गया,जारी सफल प्रतिभागियों के परिणाम में जनपद जौनपुर से सहायक अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव पूर्व माध्यमिक विद्यालय रन्नो विकासखंड बक्शा ने राज्य स्तर पर विजेता चयनित होकर एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है ।
गौरतलब है कि चतुर्थ कहानी प्रतियोगिता में *SCERT* lko द्वारा सन 1857 से 1947 तक के कालखंड की प्रेरक घटनाओं की theme पर आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर शानदार प्रदर्शन के पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार अपने कौशल एवम हुनर के बदौलत विजेता चयनित हुई है इसके पूर्व भी तृतीय राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में भी वह विजेता रही है। उनकी इस सफलता से जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है डायट प्राचार्य श्री नंदलाल जी ,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी,जिला समन्वयक प्रशिक्षण ,खण्ड शिक्षाधिकारी बक्शा एसपी सिंह ने समेत शिक्षको ने प्रीति श्रीवास्तव को बधाई दी है।