हजरत अली की विलायत ही ईमान की दलील हैः मेंहदी रिजवी
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_632.html?m=0
जौनपुर। शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू एवं पूर्व प्राचार्य ईमानिया नासिरया अरबी कालेज जौनपुर इमामे जुमा की तीसरी बरसी पर मदरसा नासिरया में मजलिस में आयतुल्लाह सैय्यद मुन्तजिर मेंहदी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम ने हजरत अली के फजायल में कई हदीसें बयान की हैं जो मुसलमानों के सभी फिरके की हदीसों की किताब में मौजूद है। अल्लाह की इबादत का सलिका हमें रसूल्लाह ने बताया कि मौला अली ने उसी पर चलने की हमें तालिम दी। पैगम्बरे इस्लाम और उनके परिवार अहलेबैत ने तौहिद की हिफाजत करके इस्लाम को ताकत दी। आयतुल्लाह मुन्तजिर मेंहदी ने मौला अली की शहादत को बयान किया तो उपस्थित जनों में कोहराम मच गया। मजलिस में काफी संख्या में उल्मा उपस्थित थे। अंत में महमूदूल हसन खां के साहबजादे इमामे जुमा मौलाना महफूजूल हसन खाँ ने मजलिस में आने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।