समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने किया मुसलमानों का सबसे बड़ा राजनीतिक नुकसान:इमरान बन्टी
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_63.html
जौनपुर। एआईएमआईएम पार्टी की बैठक मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सराएबीका बाजार व गोपालंपुर गावँ में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता सूफी अनवारुल हक़ ने की। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव को लड़ेगी।पूरे जनपद में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है।अपराधी बे खौफ टहल रहे हैं।सरेआम हत्या हो रही है।सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों का सबसे बड़ा राजनीतिक नुकसान किया है।इन दलों ने वोट लेकर मुसलमानों के लिए कोई कार्य नहीं किये।आज मुसलमान राजनैतिक,आर्थिक,शैक्षणिक तौर पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग है।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में एआईएमआईएम मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रही है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष शाहआलम ने विधानसभा कार्यकारिणी की घोषणा की तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
बैठक का संचालन जमालुद्दीन एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरजाशंकर सरोज,,गुलशाद खान,नौशाद आतिश,कामरान अहमद,अकरम,प्रमोद कुमार मौर्य,राजेश कुमार मोदनवाल,मिर्ज़ा शानू,संजय पटेल,हाफिज नियामत कुरैशी,शहजादे अन्सारी,शफीक,कमालुद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।