एक और ग्राम विकास अधिकारी हुआ निलंबित
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_623.html
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सेऊर, विकासखंड रामनगर दीपक कुमार सिंह को ग्राम पंचायत सेऊर में सचिव के पद पर रहते हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती मीरा सिंह से दूरभिसंधि कर लालजी पुत्र रूप नारायण यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत गाइडलाइन के विपरीत अपात्र होने के उपरांत भी रजिस्ट्रेशन एवं स्वीकृत कराकर आवास आवंटित करने एवं रुपए 1,20,000 खाते में अंतरित करा कर आवास पूर्ण कराने तथा उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।