रिटायर्ड बीडीओ व उनकी पत्नी की हत्या करने गाजीपुर जा रहे चार शूटर गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस ने रविवार की रात चार असलहाधारी अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधी रिटायर्ड बीडीओ व उनकी पत्नी की हत्या करने गाजीपुर जा रहे थे। संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रचने वाला भतीजा भी गिरफ्तार आरोपितों में शामिल है। एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन में आरोपितों को मीडिया के सामने पेश कर पूछताछ किया। बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों अपराधियों को सिपाह तिराहे से उस समय धर दबोचा जब वे वारदात को अंजाम देने गाजीपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तलाशी में इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे व चार कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपितों में शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह निवासी कोतवालपुर, सुरेंद्र यादव उर्फ राजित उर्फ रंजीत यादव उर्फ लंबू निवासी राजेपुर, दीपक सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर और दंपती का भतीजा आनंद कुमार सिंह निवासी सराय थाना रामगढ़ जिला कैमूर (बिहार) हैं। शुभम सिंह उर्फ रजनीश सिंह के विरुद्ध थाना जलालपुर व शहर कोतवाली में छह, सुरेंद्र यादव के विरुद्ध तीन, दीपक सिंह व आनंद सिंह के विरुद्ध दो-दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।