जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_585.html
सूइथाकला, जौनपुर, शनिवार दिनांक 20 फरवरी 2021 को गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली को समन्वयक रासेयो डॉ राकेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अविनाश वर्मा, डॉ.अवधेश मिश्रा उपस्थित रहे। स्वयं सेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय एवं प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह रानू एडवोकेट के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में जन जागरूकता के महत्वपूर्ण कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे हैं।