पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा चोर
जौनपुर। जिले में मुंगराबादशाहपुर थाने से सोमवार की रात लगभग नौ बजे पुलिस को चकमा देकर चोर फरार हो गया। जानकारी होने के बाद पुलिस चोर की पूरी रात तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं लगा सकी। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात एक चोर को पकड़ कर थाने में बंद किया था। चोर सोमवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए बाहर निकला, इसके बाद वहां से भाग गया। उसे रोडवेज बस स्टैंड की ओर भागता देख पुलिस कर्मियों ने पीछा किया, लेकिन जब तक पुलिस उसे दबोच पाती, वह रोडवेज बस स्टैंड की बाउंड्री लांघ कर कब्रिस्तान होते हुए फरार हो गया। पुलिस पूरी रात चोर की तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय ने घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।