अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_513.html
जौनपुर। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन का तृतीय चरण अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान विभाग में कार्यरत सभी टीजी-2 की समस्याओं के समाधान के लिये अधीक्षण अभियंता को पूर्वांचल महासचिव सत्यनारायण उपाध्याय ने ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्र ने कहा कि विभाग में तकनीशियन की मांग को प्रबंधन दूर करें जिससे उपभोक्ता तथा विभाग हित में तकनीकी शांति बनी रहे। इस मौके पर जिला सचिव रणविजय बिन्द, पूर्वांचल उपाध्यक्ष अशोक पटेल, संगठन सचिव प्रमोद मौर्य, उपसचिव अनिल पटेल, संरक्षक मुकुंद यादव, सौरभ मौर्य, जिला उपसचिव शिखर श्रीवास्तव, प्रदीप प्रजापति आदि उपस्थित रहे।