बक्शा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मियांे पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_504.html
जौनपुर। पुलिस हिरासत में हुई लूट के आरोपी के कृष्ण कुमार यादव की मौत के मामले में आरोपी बक्शा थाने के एसओ , एसओजी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद आक्रोशित जनता का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गयी।
पुलिस ने मृतक के भाई अजय यादव की तहरीर पर एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह के खिलाफ धारा 302,394,452 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद परिवार वालो का गुस्सा शांत हुआ उसके बाद पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दिया है।