विषैले सांपों से खेलने वाले युवक की कोबरा ने ली जान
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_483.html?m=0
जौनपुर। सांप दिखने से ही अच्छे अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन सुभाष गौतम के साथ ऐसी बात नहीं थी। करीब एक दशक से विषैले सांपों से खेलना और पलक झपकते ही उन्हें दबोच लेना उसका शगल बन गया था। शुक्रवार की शाम गेहूं के खेत में सिचाई के दौरान कोबरा के डंस लेने से उसकी मौत हो गई।
महराजगंज थाना क्षेत्र के कंधी गांव निवासी सुभाष गौतम (32) आसपास किसी के घर सांप दिखता था तो लोग सुभाष को बुलावा भेजते थे। वह सांप पकड़कर नदी किनारे या जंगल में छोड़ देता था। इसके एवज में बतौर पुरस्कार मिलने वाले पैसे से वह परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि सांप ही एक दिन उसकी मौत का कारण बन जाएगा। सुभाष फसल की सिचाई के दौरान काल बनकर आए कोबरा ने उसे डंस लिया। स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।