ओझाई के चक्कर में चौकीदार समेत पांच लोगो की जमकर हुई पिटाई
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_46.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सखैला गांव में भूतप्रेत और झाड़ फूंक के चक्कर में दो पक्षों में जमकर लाठी चले। इस वारदात में दोनों पक्ष से कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। गांव के रहने वाले राजकुमार सोनकर के घर के पास पड़ोसी मेहँदी लाल के परिजन झाड़ फूंक करवा रहे थे। निर्मला देवी पत्नी राजकुमार ने विरोध जताया , इसी बात को लेकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमे एक पक्ष से निर्मला पत्नी राजकुमार और उनका पुत्र करन जो की गौरा थाने में चौकीदार है एवम् मीरा पत्नी लालाजी और दूसरे पक्ष से करमा और नरमा पुत्री मेहन्दीलाल घायल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत सम्बंधित धाराओ में मुकदमा कायम कर लिया है।