डीएम ने किया बिजली विभाग का निरीक्षण , एक दर्जन कर्मचारी लापता मिले

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एक दर्जन कर्मचारी लापता मिले , डीएम सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। 

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत बिल से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही है उनका शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि तीनों खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में एक स्थान पर ही काउंटर बनाकर उपभोक्ताओं के गलत आए विद्युत बिल का करेक्शन कराकर उनका बिल जमा कराना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने कहा की उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों में फर्जी विद्युत बिल की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं जिस पर प्राथमिकता से ध्यान देने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ सफाई, अभिलेखों के सही ढंग से रख-रखाव तथा सभी अधिकारियों /कर्मचारियों की टेबल पर उनका नाम तथा पदनाम लिखने के निर्देश दिए। कार्यालय में स्कूलों के बिलों की सूची तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के जो बिल बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा जिला पंचायत द्वारा जमा कराए जाने हैं उनकी सूची अलग-अलग बनाकर शीघ्र बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे विद्युत बिल का भुगतान कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय में दीवारों पर विद्युत विभाग की योजनाओं को लिखें जिससे उपभोक्ताओं को योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

Related

news 2969553871232462497

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item