भाई ने किया भाई का खून , इलाके में सनसनी
https://www.shirazehind.com/2021/02/blog-post_450.html
जौनपुर । रविवार को दोपहर में दो सगे भाइयों मे जमीनी बिवाद को लेकर हुए विवाद में बडे भाई अशोक कुमार गौतम45 की जिला अस्पताल में मौत हो गई । वारदात के बाद मृतक के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है इस सम्बंध में पुलिस ने छोटे भाई राम अजोर गौतम तथा तीन पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है । बताया गया है कि लपरी गांव निवासी शिव मूरत के दो बेटे अशोक कुमार तथा राम अजोर गौतम थे पिता की मृत्यु हो जाने के बाद जमीन का बंटवारा हो गया था लेकिन मां
मां के नाम छं विस्वा जमीन का बंटवारा नही हुआ था जिसे लेकर रविवार को दोनों भाईयों मे कहा सुनी हो गयी और मारपीट करने लगे जिसमे छोटे भाई राम अजोर गौतम ने मुर्गा काटने वाले चाकू से अशोक कुमार को के ई बार पेट और गर्दन पर वार कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। अशोक कुमा र बम्बई में टैक्सी ड्राइवर का कार्य करता था जो कुछ दिन पूर्व घर आया था।पत्नी उर्मिला देवी तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।