अपहरणकर्ता शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा बरामद

जौनपुर। जिले में गुरू और शिष्या जैसे पवित्र रिश्ते को तार तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। सातवीं कक्षा की छात्रा को कोचिंग देने वाला टीचर ही अपहरण कर लिया। यह मामला प्रकाश में आते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी जिसका परिणाम रहा कि 36 घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ता को दबोच लिया तथा उसके कब्जे से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। 

केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव की सातवीं कक्षा की छात्र गांव के पास चल रहे एक कोचिंग सेन्टर में पढ़ने के लिए जाती थी। प्रतिदिन की तरह गुरूवार की शाम को वह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वह वापस नही लौटी। परिवार वाले की तलास शुरू किया लेकिन वह नही मिली। देर रात इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अपहरणकर्ता की तलास शुरू कर दिया। आज मुखवीर की पुलिस ने आरोपी डेविड बनर्जी पुत्र स्व0 निरेन्द्र नाथ बनर्जी निवासी चैसठ्ठी पल्ली स्त्री पड़ा कोलकाता पश्चिम बंगाल को जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार करते हुए उसके चंगुल से छात्रो को बरामद कर लिया।  

Related

news 172819380175811924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item