बेटिया ही समाज का रीढ़ होती है जो दो परिवार को जोड़ती है : शशि मौर्य
जौनपुर : मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में खेलकूद, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्य द्वारा खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रोशनी, द्वितीय स्थान सोनी सोनकर, तृतीय स्थान पूजा यादव प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इसीप्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्लास 09 की टीम व दूसरे स्थान पर 11 की टीम, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन, दूसरे स्थान सबा बानो, तीसरे स्थान खुशनुमा बानो, पेंटिंग प्रतियोगिता में सुप्रिया रही, राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।