कुलपति से मिलने की जिद कर रहे थे छात्र-छात्राएं

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़ के सुराही स्थित शिवालिक मेडिकल कालेज के बीएमएस के छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति व कुलसचिव कार्यालय के पास धरना दिया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं कुलपति से मिलने की जिद कर रहे थे। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका तो जमकर नोकझोंक हुई। छात्रों का आरोप है कि साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी परीक्षा नहीं कराई गई। जिस वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है। 

 आजमगढ़ जिले के सुराही गांव स्थित शिवालिक मेडिकल कालेज के सत्र 2018-19 के छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षा अभी तक नहीं कराई गई। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कालेज के लोगों से संपर्क किया जाता है तो वह कहते हैं कि हमारे स्तर से कोई भी कमी नहीं है। विश्वविद्यालय परीक्षा नहीं करा रहा है तो इसमें क्या किया जा सकता है। इसके लिए कई बार छात्रों ने कालेज से लेकर विश्वविद्यालय तक संबंधित अधिकारियों से मिलकर परीक्षा कराए जाने का अनुरोध किया। इसके मामले में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चार अन्य मेडिकल कालेजों की मान्यता का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जिस वजह से जो तीन मान्यता प्राप्त कालेज हैं उनकी भी परीक्षा नहीं संपन्न हो पा रही है। छात्रों की दलील है कि जब हमारे कालेज की मान्यता सही है तो परीक्षा क्यों रोकी गई है। इस दौरान छात्र कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या से मिलने की जिद पर अड़े रहे। कुलपति के न मिलने छात्रों ने कुलसचिव महेंद्र कुमार को पत्रक देकर अपनी मांग रखी।

Related

जौनपुर 4060785142276626810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item