आभूषण चोर को हुई तीन वर्ष की सजा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी सराफा व्यवसायी सुरेश चंद्र सेठ की दुकान से तीन वर्ष पूर्व आभूषण चोरी करने के आरोपित राशिद को सीजेएम ने तीन वर्ष कारावास व जुर्माना की सजा सुनाया। सुरेश चंद्र सेठ ने लाइन बाजार थाने में एफआइआर दर्ज कराया कि उनकी सोने-चांदी की दुकान लखनपुर छबीलेपुर में है। गत 22 फरवरी की रात चोर दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी सौ मीटर दूर खेत में ले जाकर उसमें रखा सारा सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। विवेचना में आरोपित राशिद उर्फ शीरा निवासी शहाबुद्दीनपुर कोतवाली का नाम प्रकाश में आया। आरोपित के निशानदेही पर कुछ सामान बरामद हुआ। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने गवाहों के बयान एवं समस्त साक्ष्य का प्रस्तुत करने के बाद आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।