ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवको को पेड़ में बांधकर जमकर पीटा

 जौनपुर। खुटहन  थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव में सोमवार की रात घर के बगल बने शौचालय के सहारे छत पर पहुंचकर जीने से नीचे उतर कमरे में रखा गहनों का बाक्स लेकर भागते समय घर के परिजनों ने चोर को पहचाने का दावा किया है। उसका नाम लेकर शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीण गांव के ही अल्पसंख्यक बिरादरी के आरोपी दो युवकों को उनके घर से पकड़ एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने लेजाकर पूछताछ कर रही है।  

आरोप है कि चोर बाक्स में रखे गहने और नकदी कहीं छिपा दिए है। गांव निवासी सचिन तिवारी पुत्र वीरेन्द्र घर से दूर पाही पर सो रहे थे। घर पर एक कमरे में उनकी दादी जय देवी व बुआ सोयी हुई थी। आरोप है कि रात लगभग एक बजे गांव के ही करिया और नन्हकू दोनों कमरे में घुसकर भीतर रखा बाक्स उठाकर उठाकर भागने लगे। जय देवी का आरोप है कि खटपट होने पर उनकी नींद खुली तो देखा कि करिया बाक्स लेकर आंगन से भाग रहा था। उन्होंने चोर का नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए। आसपास तलाश के बाद आरोपी बनाए गए चोरो का पता न चलने पर दर्जनो की संख्या में ग्रामीण पता लगाते उसके घर चले गये। जहां दोनों के घर पर मौजूद रहने पर उन्हें पकड़ घटनास्थल पर लाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच ग्रामीणो ने दोनों आरोपियों को पेड़ से बांधे रखा। सुबह पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले आयी। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाक्स में रखा एक सोने की चेन, चार हजार नकदी और चांदी के गहने लेजाकर कहीं छुपा दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।


Related

news 5218783071971804443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item