फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे सरकारी मुलाजिम बनने आया युवक बन गया मुलजिम

जौनपुर। फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे अधिकारियों को डार्क में रखकर डार्क रूम सहायक पर की नौकरी हासिल करने के प्रयास में एक युवक कानून के शिकंजे में फंस गया। एटा से जौनपुर आया था सरकारी मुलाजिम बनने लेकिन बन गया मुल्जिम। लाइनबाजार थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

दर असल एटा जिले के मैनपुरी रोड पर स्थित अलीगंज के निवासी नित्यानंद सिंह पुत्र स्वर्गीय भूप सिंह ने बीते 25 अगस्त 2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये यूपी द्वारा जारी किया गया नियुक्ति एक नियुक्ति पत्र सौपा, इस पत्र में आदेश है कि मथुरा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्देव में तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता भूप सिंह की सेवाकाल में मृत्यु हो गयी। मृतक आश्रित नित्यानंद सिंह को जौनपुर में डार्क रूम सहायक पद पर नियुक्त किया जाय। 

सीएमओ ने इस पत्र की जांच पड़ताल के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा। जांच पता चला कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है। यह रिपोर्ट 21 जनवरी को सीएमओं को प्राप्त हो गया था। आज नित्यानंद पुनः सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नियुक्ति करने की अनुरोध किया , सीएमओ ने तत्काल लाइनबाजार पुलिस को बुलाकर उसे सौप दिया तथा इस मामले की लिखित तहरीर भी दिया है। लाइनबाजार पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। 


Related

news 1365823628248243401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item