प्रधान हत्याकाण्ड में दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

 जौनपुर : सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी फोर्स के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। 

 डीएम मनीष कुमार वर्मा खुद मौके पर पहुंच गये। उन्होने आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया। डीएम ने मीडिया को बताया कि प्रधान के परिवार वालों की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलास के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गयी है। हलांकि हत्या के पीछे और आक्रोशित जनता द्वारा की वाहनों में तोड़फोड़ मामले पर कहा कि यह जांच का विषय है। जांच में जो लोग दोषि पाये जायेगें उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।


Related

news 4585402336838430914

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item